Home समाचार कोविड 19 वायरस से बचाव के लिए शरीर को स्वस्थ रखने लोग...

कोविड 19 वायरस से बचाव के लिए शरीर को स्वस्थ रखने लोग तरह-तरह के ब्याम कर रहे

66
0

लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़। इसी कड़ी में लैलूंगा के स्काउट गाइड के जिला पदाधिकारी सुश्री पुष्पांजलि सतपथी द्वारा प्रतिदिन सुबह अलग अलग तरीके से योगासन करके शोशल मीडिया के माध्यम से लोगो को जागरूक कर रही है  वही हर समाजिक कार्य मे इनका योगदान रहता है योग के माध्यम से हर वर्ग के लोगो को जनजागृति कर शरीर को स्वस्थ रखने बहुत ही सहरानीय पहल कर रही है आपको बता दें ओम् योग प्राणायाम यज्ञ और आयुर्वेद शरीर को स्वस्थ रखते हुए हम सबको आध्यात्म की ओर ले जाता है आध्यात्मिक ऊर्जा हमें आध्यात्म बल व शक्ति प्रदान करती है हमे ऐसा सार्मथ्य प्रदान करती है। जिससे हम कोरोना वायरस जैसे माहामारी से आसानी से लडकर उसका समूलनाश कर सकते हैं सभी योगी भाई बहन योग प्राणायाम को अपने दिनर्चया मे शामिल कर योग प्राणायाम से स्वस्थ्य शरीर व स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है सभी योगी भाई बहन नियमित योग प्राणायाम कर अपने साथ समाज को एक नई दिशा दिखाते रहेऔर आयुर्वेद मानसिक डिप्रेशन शांत व मन ,शरीर के प्रत्येक अंगों का अंदर और बाहर से शोधन करते रहे साथ ही भारतीय संस्कृति से लोगो को जोड़ कर योग भारत निरोग भारत का निर्माण करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here