Home समाचार एनएचएम की एमडी डॉ प्रियंका शुक्ला ने कोविड-19 हॉस्पिटल और जिला अस्पताल...

एनएचएम की एमडी डॉ प्रियंका शुक्ला ने कोविड-19 हॉस्पिटल और जिला अस्पताल का लिया जायजा …जिला अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं को जल्द पूरा करे-प्रियंका …

90
0

जोहार छत्तीसगढ़ रत्तू तेलम। बीजापुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबन्ध संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला के साथ 7 सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने जिले के कोविड.19 हॉस्पिटल बीजापुर और जिला अस्पताल का जायजा लिया। उन्होने सभी आवश्यक सुविधाओं को अतिशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान उक्त दल ने जिला अस्पताल और शैय्यायुक्त कोविड.19 हॉस्पिटल के विशेष वार्डों का निरीक्षण किया तथा इसे शैय्यायुक्त बनाने कहा। वहीं आईसीयू की व्यवस्थाओं का अवलोकन कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। डॉ प्रियंका ने तैयारियों के प्रति सन्तोषजनक बताया। कलेक्टर श्री के डी कुंजाम ने भी पूर्ण सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान विशेषज्ञ टीम द्वारा कोविड.19 हॉस्पिटल में चिकित्सा विशेषज्ञों तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के लिए भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं चिकित्सकोंए नर्सिंग स्टॉफ के लिए निर्धारित गाउन की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा। इसके साथ ही कोविड.19 हॉस्पिटल में प्रवेश तथा निकास द्वार की पृथक-पृथक व्यवस्थाए रोशनी की पर्याप्त व्यवस्थाए बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निपटान की व्यवस्था इत्यादि के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश डॉ बी आर पुजारी को दिया। डॉ प्रियंका ने 7 सदस्यीय दल के साथ जिला अस्पताल में निर्माणधीन भवन का अवलोकन कर आवश्यक सुविधाओं के अनुरूप बने। इसका विशेष ध्यान रखने अधिकारियों को कहा। इस दौरान एसडीएम डॉ भुआर्य सहित अन्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे।
समाचार क्रमांक 132

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here