अनिल साव, जोहार छत्तीसगढ़।
कुड़ेकेला। एस ई सी एल छाल स्टोर में आये अग्निशमन वाहन व पानी टेंकर के लगभग पखवाड़े पूर्व स्टेपनी चोरी गयी थी जिसका लिखित सूचना प्रबन्धन द्वारा थाना प्रभारी के नाम आवेदन पत्र लिखकर चोरी गए स्टेपनी का जिक्र किया गया।किन्तु मिली जानकारी अनुसार प्रबन्धन द्वारा दो स्टेपनी के लागत मूल्य150000(एक लाख पच्चास हजार रुपये)दरसाया गया है,जो मूल्य चोरी गए स्टेपनी के दरसाए गए हैं यह अपने आप मे चौकाने वाली रकम साबित होता नजर आ रहा है।और वही इस पर कार्यवाही करते हुए रात्रि के दौरान कार्यरत सुरक्षा कर्मियों पर प्रबन्धन ने गाज गिराते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया।किन्तु यह बात अभी सिद्ध होता नही दिखाई दे रहा है कि रात्रि कालीन तैनात कर्मियों के समय उसी रात यह चोरी होने की घटना घटित हुई हो।
प्रबन्धन जहाँ इन कर्मियों को एक ओर बतौरसजा के रूप में सस्पेंड करती है और वही बिना किसी जांच किये पुनः बहाल कर उसी स्टोर पर सुरक्षा के लिए तैनात करती है।एस ई सी एल छाल उपक्षेत्रीय प्रबन्धन का यह कार्य समझ से परे साबित होता नजर आ रहा है।जहाँ प्रबन्धन खुद स्वीकार करती है कि स्टोर के पीछे कुछ बाहरी लोग सालों से एस ई सी एल छाल क्षेत्र में बने आवास पर कबज्जा कर एस ई सी एल के मुक्त में पानी, बिजली आवास का फायदा उठा रहे हैं।और वहीं यहाँ कार्यरत कई कर्मचारी गाँव, नगर, शहर आदि जगह सुविधा अनुसार मकान किराये पर लेकर रहने को मजबूर हैं।जहा नॉन एस ई सी एल एम्प्लाई सालों से स्टोर परिसर पर कब्जा किये निवासरत है इतना ही नहीं स्टोर परिसर पर बने आवास पर निवासरत लोगों के पास ट्रक टेलर व छोटी बड़ी कई वाहन है जो इस परिसर पर24 घण्टो आना जाना लगा रहता है जिस कारण कुछ हद तक सुरक्षा कर्मी भी इस तरह के आवागमन वाले वाहनों पर नजरअंदाज करते रहे हैं।
मनीराम महिलाने एस ई सी एल सुरक्षा पहरी :- मेरा व एक अन्य साथी का स्टोर में 14 अप्रेल के रात्रि डिवटी10 से सुबह06 बजे का था,जितने भी अग्निशमन वाहन व पानी टेंकर थे वह स्टोर के बाहर खड़े थे, जहाँ स्टोर के बगल में बने मकान पर निवासरत लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण किसी को भी हम लोग रात में टोक नही सकते कई बार यहाँ निवासरत लोगो के ट्रक चालक भी अपने मालिक से मिलने आते रहते हैं।
प्रभुदास महंत एस ई सी एल सुरक्षा पहरी :- सुबह ड्यूटी से हम दोनों चार्ज अगले सिप्ट वाले को देकर घर आये उसके बाद9:30 बजे हमे बुलाया गया और स्पेंड किया गया।जबकि स्टोर के बाहर ये सभी वाहन खड़े थे जहाँ के परिसर के हर तरफ का दीवाल टूटा हुआ है।प्रबन्धन हमारे साथ गलत किया है।चोरी कब हुआ कैसे हुवा ये हम जानते भीनही और सब एरिया मैनेजर का कहना कि चोर आये तो खासे तो जरूर होंगे तुमलोग सो रहे थे।यह कहकर हमें सस्पेंड कर दिए।