कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया :- चिरमिरी में कुल 11 वाटर एटीएम है, जनता को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए राज्य सरकार ने एक अच्छी पहल की थी वाटर एपीएम की मदद से पानी की समस्या को बहुत हद तक समाधान करने में लगभग सफल भी हो रही है लेकिन अब यही वाटर एटीएम लोगों की सुविधा कम समस्या ज्यादा बन रहा है,
वाटर एटीएम पर लंबी-लंबी कतारें इस बात का सबूत दे रही है,लोगों की माने तो वाटर एटीएम में ज्यादातर पानी की कमी ही रहती है और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कुछ लोगों ने तो यह भी बताया कि वाटर एटीएम में लगे हुए फिल्टर कैंडल सालों से साफ नहीं किए गए हैं बदलने की तो बात ही छोड़ दीजिए और जब हम इस बात की पुष्टि करने के लिए एक वाटर एटीएम पर पहुंचे तो हमने जो देखा वह सचमुच रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य था तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वॉटर एटीएम के कैंडल फिल्टर की क्या दुर्दशा है इसे देखकर ऐसा लगता है मानो इसमें कीचड़ भरी हुई है एक आश्चर्यचकित कर देने वाली बात यह भी है कि जिस वाटर एटीएम पर हमने यह तस्वीरें ली थी उस वाटर एटीएम में पीएचई विभाग से पानी सप्लाई दिया जाता है अब सोचने वाली बात यह है कि यदि पीएचई विभाग के पानी की हालत ऐसी है कि कैंडल फिल्टर में कीचड़ जमने जैसी स्थिति बन गई है तो जरा सोचिए कि अगर ऐसा पानी लोगों के घरों तक पाइप लाइन से सप्लाई दिया जा रहा है तो क्या चिरमिरी के जनता ऐसा पानी पीने को मजबूर है चिरमिरी की जनता को ऐसा पानी पीने के लिए कौन मजबूर कर रहा है नगर पालिक निगम या पीएचई विभाग?