जोहार छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़
देश मे कोरोनावायरस की वजह से मानवता पर संकट छाया हुआ है और ख़रब से भी ज़्यादा कि आबादी को घर में रहने को कहा गया है, भारत के ज़्यादातर राज्य लॉकडाउन के वायरस से संघर्ष करते देखे जा रहेहैं. राहत की बात ये है कि ऐसी स्थिति में देश के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने गरीब परिवार जरूरतमंद लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।और इसी कड़ी में आज धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय के अनाजबैंक में धरमजयगढ़ अघरिया समाज द्वारा 11 हजार रुपये का राशन सामग्री दान किया है इस सम्बंध में जानकारी देते हुए धरमजयगढ़ के नायब तहसीलदार बाज ने बताया कि धरमजयगढ़ अघरिया समाज के छाल सहित अन्य परिक्षेत्र के वरिष्ठ लोगों ने स्थानीय अनाजबैंक में जरूरतमंद लोगों के लिए चावल, दाल, सब्जी और खाद्यतेल जमा करवाया है जिसे जरूरतमंद लोगों तक स्थानीय प्रशासन की मदद से चिन्हित कर आवश्यक्तानुसार वितरण किया जाएगा इस दौरान धरमजयगढ़ अघरिया समाज के अध्यक्ष टीकाराम पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पालेस्वर पटेल,छाल परिक्षेत्र के अध्यक्ष थानेस्वर पटेल, पीताम्बर पटेल,गजानंद पटेल बोरों परिक्षेत्र के अध्यक्ष लोचन पटेल,उपसरपंच गजानंद पटेल,औऱ श्याम पटेल उपस्थित रहे।