लैलूंगा-जोहार छत्तीसगढ़।
रायगढ़ जिले के लैलूंगा के पूर्वी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अचानक बेमौसम बारिश और बदलते मौसम के मिजाज को साथ आज दोपहर लगभग 12 बजे एकाएक तेज हवाओं तथा आँधी तुफान के साथ तेज बारिश के साथ शुरू हो गई। बड़े – बड़े ओले गिरने लगे और देखते ही सड़कों पर सफेद चादर कि तरह बिछ गई। आधे घंटे की इस आफत नुमा बारिश और ओलावृष्टि ने जिले के पूर्वी क्षेत्रों में काफी नुकसान पहुंचाया है।किसान अपनी फसल का हाल देखकर परेशान है। वहीं कई गांव के घरों के खप्पर तथा एडवेस्टर सीट भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। सभी मकानों में लगे खपरैल, एल्बेस्टर तक इस ओलावृष्टि से तबाह हो गए हैं। इसके अलावा कई लोगों को चोटें भी पहुँचने की खबरें आ रही हैं।