धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। कोविड-19 कोरोनावायरस के महामारी को पूरा वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद भारत भी इससेे अछूता नही है। इस दुख की घड़ी में हर कोई हर किसी को किसी न किसी तरह की मदद देने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रधानमंत्री केयर में सहायता के लिए लोगों से अपील की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि पीएम केयर में यथाशक्ति सौ रुपए से ऊपर जितना भी संभव हो सहायता करें। इसी निवेदन को लेकर आज धरमजयगढ़ के भारतीय जनता पार्टी नेता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चैनानी के नेतृत्व में महामंत्री भरत साहू एवं कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से सहायता की अपील की। और भाजपा नेता जहां जहां भी गए लोग स्वेच्छा से पीएम केयर में मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया और उन्हें राशि दान की। धरमजयगढ़ क्षेत्र एक आदिवासी वनवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से ज्यादातर लोग मोबाइल बैंकिंग का उपयोग नहीं करते इस वजह से घर बैठे अपना स्वेच्छानुदान की राशि नहीं जमा कर पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में माध्यम बनकर उनके घर-घर भाजपा नेताओं का पहुंचना सराहनीय पहल है। पार्टी कार्यकर्ता घर घर जाते वक्त मास्क,ग्लब्स लगाकर सामाजिक दूरी का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं।