प्रीतम जयसवाल, जोहार छत्तीसगढ़। कोरबा।
कोरबा जिले में lockdown के दौरान आवश्यक चीजों के परिवहन और बिक्री में छूट दी गई है इसी का फायदा उठाते हुए सीएसईबी कॉलोनी क्वार्टर नंबर एस एफ 563 रामपुर चौकी क्षेत्र निवासी राकेश तुमराम को बालको पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है मुखबिर की सूचना पर बालको थाना प्रभारी के निर्देश पर घटनास्थल नाला के पास आरोपी राकेश तुमराम को मोटरसाइकिल में 2 नग दूध रखने वाले स्टील के डब्बे में लगभग 6 लीटर महुआ की शराब बिक्री करने ले जाते रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है ।