Home समाचार जोहर छत्तीसगढ़ खबर का हुआ असर सोहनपुर में हुआ राशन वितरण शुरू

जोहर छत्तीसगढ़ खबर का हुआ असर सोहनपुर में हुआ राशन वितरण शुरू

63
0

धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना महामारी की इस संकट में पूरा देश बन्द है।40 दिन के लॉक डाउन में नागरिकों को किसी तरह परेशानी न हो केंद्र व राज्य सरकार अनेक पहल कर रही है।छत्तीसगढ़ शासन ने बीपीएल परिवारों को दो माह का चावल निःशुल्क देने आदेश जारी किया है।लेकिन विकासखण्ड धरमजयगढ़ के अनेकों पंचायत में इसका पालन नहीं किया जा रहा है।कई पंचायतों में राशन कम, चावल का पैसा लेना या चावल नही मिलने की खबर आ रही है।कई पंचायतों का इस तरह के खबर को जोहर छत्तीसगढ़ ने अपने पोर्टल में चलाया था।जिस पर शासन ने त्वरित निर्णय लेते हुए कार्यवाही की है।वहीं ग्राम पंचायत सोहनपुर में भी राशन नही मिलने की खबर को प्रमुखता से लेते हुए जोहर छत्तीसगढ़ ने अपने पोर्टल में चलाकर उच्चाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया था।जिस पर संज्ञान लेते हुए शासन ने उक्त पंचायत में चावल वितरण शुरू कर दिया गया है।जिससे ग्रामीणों के मन में अब भोजन की चिंता समाप्त दिखाई दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here