खरसिया। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर चौकी पुलिस ने ग्राम अंजोरी पाली में शराब का अवैध विक्रय करने वालों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 18 लीटर हाथ भट्ठी की बनी हुयी शराब जप्त की है। गौरतलब है कि विगत कई दिनों से पुलिस को ग्राम अंजोरी पाली में अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने की सूचना मिल रही थी। मुखबिर की पक्की सूचना पर, खरसिया एसडीओपी पितांबर पटेल तथा थाना प्रभारी सुम्मत राम साहू के निर्देश पर चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम ने अपनी टीम के साथ छापा मारकर ग्राम अंजोरिपाली निवासी चंद्रकांति राज से 3 लीटर, दल बादल सिंह सिदार से 3 लीटर, मनोज जोल्हे से 2 लीटर, तिलकराज से 3 लीटर, अघन बाई सिदार से 2 लीटर तथा वेद राम राठिया से 4.5 लीटर हाथ भट्ठी का बना हुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1)के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सहायक उप निरीक्षक कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, उमाशंकर घृतांत, चित्रांगद चंद्रा, महेंद्र खरे, तथा महिला आरक्षक सलीमा टोप्पो की विशेष भूमिका रही।