जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
कोरबा के कटघोरा में तबलीगी जमात से सम्बंधित 7 लोगों का पासेटिव के खबर की जैसे ही पुष्टि हुई धरमजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक मामले की गम्भीरता को भांपते हुए एसडीओपी नायक मुस्लिम समुदाय के लोगों से साफ तौर पर एक दो टूक शब्दों में कहा कि यदि धरमजयगढ़ से मुस्लिम समुदाय का कोई भी व्यक्ति तबलीगी जमात के सम्पर्क में रहा हो उसकी जानकारी ना छिपाए या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जो कुछ दिनों पूर्व धरमजयगढ़ में आकर रह रहा हो इसकी जानकारी दे अन्यथा इसके गम्भीर परिणाम जहाँ इस क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ सकता है वहीं इसके आरोपियों को किसी भी रूप में बख्सा नही जाएगा।
क्या है तबलीगी जमात?
तबलीगी का मतलब होता है अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला। वहीं जमात का मतलब होता है समूह। यानी अल्लाह की कही बातों का प्रचार करने वाला समूह। मरकज का मतलब होता है मीटिंग के लिए जगह। दरअसल, तबलीगी जमात से जुड़े लोग पारंपरिक इस्लाम को मानते हैं और इसी का प्रचार-प्रसार करते हैं। जिसके लिये बड़े बड़े आयोजन किये जाते हैं।ऐसे ही एक आयोजन से संक्रमण के जरिए कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बड़े पैमाने पर बढ़ रही है।