धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए 21 दिन के लॉक डाउन से पूरा देश घरों में कैद हो गया है।लॉक डाउन के इस दौर में सबसे बुरा असर दैनिक मजदूरी कर जीवनयापन करने वालों पर पड़ा है।शासन कोरोना संक्रमण रोकने के साथ साथ आम जनता को परेशानी न हो अनेक अच्छे निर्णय ले रही है।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ नन्दकुमार चौबे ने जरूरतमन्दों के सहयोग के लिए दानदाताओं के सहयोग से अनाज बैंक की स्थापना की है। क्षेत्र के अनेक दानदाता एवँ सामाजिक संगठन सहयोग भी कर रहे हैं।कई दानदाता अपनी इच्छानुसार वार्डों में या गाँवों में जाकर भोजन सामग्री बाँट रहे हैं।शासन के निर्देशानुसार हम सब को लॉक डाउन का पालन करते हुए डिस्टेंज का भी पालन करना है।अभी शासन के अनुमति बिना कहीं भी कुछ बांटना या भीड़ लगाना अनुचित है।एस डी एम चौबे ने सभी से अपील करते हुए कहा कि दानदाता स्थापित अनाज बैंक में ही दान करें।जिसे शासन व्यवस्थित रूप से जरूरतमन्दों को वितरण कर सके।शासन के कर्मचारीगण जरूरतमन्दों को चिन्हांकित कर राशन पहुँचा रहें हैं।यदि आप के आस पास या जानकारी में जरूरतमंद कोई हो तो शासन को अवश्य बताएँ।