धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से लड़ रहा है।लेकिन अपनी विकराल रूप ले चुका वायरस को समाप्त करने का अभी तक दवा नहीं मिल पाया है।इस वायरस के चैन को तोड़ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन किया गया है।समाचारों में देखने को मिल रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है।जोहर छत्तीसगढ़ परिवार समस्त नागरिकों से अपील करता है कि शासन द्वारा जारी लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंज अपनाएं।आज देश जिस हालत में है हम सब को जागरूक हो इससे लड़ने की जरूरत है।आज स्वास्थ्यकर्मी,पुलिस,सफाई कर्मी दिनरात मेहनत कर रहे हैं।वहीं मीडिया जगत से जुड़े लोग इलेक्ट्रानिक एवँ प्रिंट मीडिया के द्वारा लोंगों तक पूरे हालात की जानकारी पहुँचा रहे हैं।छत्तीसगढ़ में 18 पॉजिटिव केस मिल चुका है जिसमें से 9 मरीज ठीक हो चुके हैं।यदि हम सब अपने घरों में रहकर शासन के निर्देशों का पालन करते हैं तो बहुत ही जल्द इस कोरोना रूपी राक्षस को समाप्त किया जा सकता है।पुनः विनम्र निवेदन घर में रहें,सुरक्षित रहें।