Home समाचार COVID-19 का पास लगाकर घूम रहे लोग … ऐसे वाहनों...

COVID-19 का पास लगाकर घूम रहे लोग … ऐसे वाहनों की जांच होना जरूरी …

61
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।विश्व महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने आम जनता को जागरूक हो कर शासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए। यदि आम जनता शासन के निर्देशों का उल्लंघन करती है एवं सावधानी नही बरतती है तो कोरोना वायरस का परिणाम भयंकर विनाशकारी हो जाएगा। ऐसे में पूरे देश में लॉक डाउन जारी है। कई जिलों में तो कर्फ्यू लगा दी गई है। कई जगहों पर जरूरी सामान की दुकानों को तय समय में खोलने की अनुमति दी गई है। लॉक डाउन के इस दौर में कुछ विभागों को पास जारी किया गया है। जिसमें सफाई कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। शासन द्वारा जारी पास का कई लोगों द्वारा गलत उपयोग किया जा रहा है। जैसे घर का कोई एक सदस्य कर्मचारी है उसके गाड़ी में COVID-19 का पास लगा हुआ है। और घर के दूसरे सदस्य उस पास लगे हुए गाड़ी को लेकर घूमते नजर आते हैं।ऐसे लोगों पर भी शासन को कार्यवाही करनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here