धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़।कोरोना महामारी के संक्रमण से लोंगों को हो रही परेशानी का समाधान करने केंद्र तथा राज्य सरकार जनता के लिए अनेक कदम उठा रही है।ताकि किसी तरह की परेशानी न हो।केंद सरकार ने किसानों एवं गरीब परिवारों के खाते में पैसा भेजे हैं।वहीं राज्य सरकार ने बीपीएल कार्डधारियो को दो माह का चावल निःशुल्क एवं शक्कर आदि को निर्धारित मूल्य में देने का निर्णय लिया है।लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश का अनदेखा करते हुए विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत ओंगना में राशन वितरण में लोंगों से निर्धारित मूल्य से ज्यादा राशि लिया जा रहा था।जिसे दैनिक जोहर छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से अपने पोर्टल में चलाया था।जिसे स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नन्दकुमार चौबे के निर्देशानुसार खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ने कार्यवाही करते हुए राशन दुकान संचालित कर रहे महिला समूह के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्यवाही शुरू कर दी है।जहाँ आज पूरा देश गम्भीर बीमारी से लड़ रहा है।और लोग परेशान नजर आ रहे हैं वहीं इस तरह जनता को लूटने का कार्य बेहद निंदनीय है।