Home समाचार धरमजयगढ़ अनाज बैंक में दानदाताओं ने किया सहयोग … अनुविभागीय अधिकारी राजस्व...

धरमजयगढ़ अनाज बैंक में दानदाताओं ने किया सहयोग … अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नन्दकुमार चौबे ने दानदाताओं से की अपील अधिक से अधिक करे सहयोग …

69
0

धरमजयगढ़-जोहर छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस से पूरा विश्व ग्रसित है।भारत में भी दिनों दिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। जिसके रोकथाम के लिए अनेक सावधानी बरती जा रही है। पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित है जिसकी अवधि और बढ़ने की सम्भवना जताई जा रही है। ऐसे में शासन आम जनता को परेशानी न हो अनेक प्रकार से प्रयास कर रही है।धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नन्दकुमार चौबे ने भी जरूरतमन्दों के सहयोग के लिए अनाज बैंक की स्थापना की है। जहाँ से जरूरतमन्दों को खाने की सामग्री पहुँचाई जाती है। राजस्व विभाग के कर्मचारी क्षेत्र में सर्वे कर ऐसे लोंगों की पहचान कर रहे हैं। अनाज बैंक में अभी तक डॉ खुर्शीद खान तुर्रापारा आलू 50 kg, दाल 10 किलो, तेल 30 पैकेट, महेंद्र सिंह कोमल पेट्रोल पंप मटर 60 किलो, मसूर दाल 30 किलो, बिस्किट 3 काटून, मुर्रा 5 बोरी,  श्याम साहू बेहरपारा बरबटी, विश्वनाथ साहू बायसी आलू 10 किलो, बरबटी 30 किलो, करेला 17 किलो, उत्तम सिकदार प्रेमनगर चावल 35 किलो, मखना 11 किलो,  प्रदीप पटेल पतरापारा चावल 45 किलो, उत्तम पटेल शाहपुर 50 किलो चावल, तपन हलदार प्रेमनगर टमाटर 200 किलो, ताज किराना स्टोर, आलू 50 किलो, मसूर दाल 25 किलो, हल्दी, मिर्च, मसाला10-10 पैकेट, बिट्टू अग्रवाल खड़गांव आटा 40 किलो, चावल 100 किलो, दाल 30 किलो, नामक 25 किलो, आलू 50 किलो, तेल 1 पेटी, हल्दी, मसाला, सूरज पुरकायस्थ बोरवेल्स हल्दी, मसाला, मिर्च, 140-140 पैकेट, तेल 25 पाउच, जीतू साहू तेंदुमार बरबटी 7 किलो, चावल 15 किलो, दाल 1 किलो,  शुक्ला fci 750 किलो चावल, फ्रांसिस लकड़ा जनपद चावल 80 किलो, श्यामल पुरकायस्थ धरमजयगढ़ 100 किलो चावल, आलू 5 किलो, पत्ता गोभी 10 किलो, टमाटर 5 किलो, राठिया समाज धरमजयगढ़ मसूर दाल, आलू, प्याज, सरसो तेल, रिफाइन तेल, हल्दी, मिर्च, मसाला, डिटोल, नामक, पन्नी, कुल 21 हजार रुपये, गौतम बोस पिपरमार 50 किलो चावल, आलू 35 किलो, दाल 5 किलो ने सहयोग दिया है। सहयोग से मिले सामग्री को राजस्व विभाग के कर्मचारी जरूरतमन्दों के अनुसार प्रत्येक दिन 50-60 परिवारों को प्रदान करते हैं। ऐसे लोग जो बाहर से काम करने आए थे और लॉक डाउन की वजह से फंस गए हैं। उनके लिए यह अनाज बैंक बहुत मददगार साबित हो रहा है। वहीं ऐसे परिवार जिनका राशनकार्ड नही बन पाया और चावल नही मिलता उनका भी सहयोग किया जा रहा है। एसडीएम चौबे ने इस संकट की घड़ी में जरूरतमन्दों के सहयोग के लिए दानदाताओं से अनाज बैंक में दान करने अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here