लैलूंगा – शासन प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की अपील करने की जा रही है साथ ही आम नागरिकों कि दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शासन द्वारा सुबह 5:00 बजे से 9:00 बजे तक अति आवश्यक कार्यों के लिए बाहर जाने की अनुमति दी गई है परंतु लैलूंगा के बुधवारी सब्जी मार्केट में रोजाना सब्जी व्यवसायियों द्वारा सब्जी विक्रय किया जाता है परंतु रोजाना लगने वाले मार्केट में सुबह से ही भीड़ भाड़ लगे रहती है जिससे सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है वही सब्जी व्यवसायियों द्वारा बेतरतीब सभी दुकानें लगाई जाती हैं जिसके कारण भीड़-भाड़ होना लाजमी है हालांकि प्रशासन द्वारा व्यवस्था सुधारने उन पर लगातार हिदायत देने के साथ-साथ कार्यवाही भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किया जा रहा है और भीड़ भाड़ की स्थिति बनी रहती है। भीड़-भाड़ स्थिति होने के कारण प्रशासन द्वारा कभी-कभी समय से पूर्व ही सब्जी व्यवसायियों को हटवा दिया जाता है जिससे सब्जी विक्रेता ना अपनी सब्जी बेच पाते हैं और ना ही आम नागरिक सब्जी खरीद पाते हैं ।