धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय आपदा घोषित महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने अनेक उपाय किए जा रहे हैं।शासन भी स्थिति को देखते हुए निर्णय ले रही है।यदि सतर्कता बरतने में लापरवाही हुई तो इस कोरोना के संक्रमण से नही बचा जा सकता है।जिसके लिए पूरे देश में लॉकडाउन है वहीं धारा 144 लागू की गई है।जिस पर अमल कराने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नन्दकुमार चौबे एवँ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुशील कुमार नायक की टीम मुस्तैद नजर आ रही है।स्वास्थ विभाग का तो कार्य ही प्रशंसनीय है।उनकी पूरी टीम सेवा कर रही है।एसडीएम चौबे के निर्देश पर पूरे तहसील में चिन्हांकित लोंगों को होम आइसोलेट पर रखकर जाँच की जा रही है।एसडीओपी नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल की टीम लॉकडाउन को सफल बनाने मुस्तैद है।क्षेत्रफल बड़ा होने के कारण अनेक समस्या है लेकिन पूरी टीम चुस्त नजर आ रही है।वहीं बाहर से आ रहे लोंगों की उचित व्यवस्था करना बड़ी जिम्मेदारी है।एसडीएम चौबे के आह्वान पर नगर के सामाजिक संगठन एवँ दानदाताओं के सहयोग से बाहरी एवँ जरूरतमन्दों को भोजन कराया जा रहा है जो अच्छी पहल है।