कोरिया-जोहार छत्तीसगढ़।नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डोमन सिंह ने प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के राजस्व सीमा क्षेत्रांतर्गत जोन स्तर पर दल का गठन किया है। यह दल रोकथाम संबंधी आदेशो का पालन सुनिश्चित कराते हुए धारा 144 के अधीन प्रतिबंधों से मुक्त सभी अति-आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता आम जनता तक सुनिश्चित करेगा।
गठित जोन स्तर दल में डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर अंजोर साय पैकरा मोबाईल नंबर 9977922052 तथा उप पुलिस अधीक्षक बैकुण्ठपुर धीरेन्द्र कुमार पटेल मोबाईल नंबर 9479193704 जोन क्रमांक 01 के जोन प्रभारी होंगे। इनके सहयोग हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट बैकुण्ठपुर श्रीमती ऋचा सिंह मोबाईल नंबर 8889521806, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट पटना श्रीमती अंकिता पटेल मोबाईल नंबर 8085105156, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा मोबाईल नंबर 9399969869 एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सुश्री ज्योत्सना टोप्पो मोबाईल नंबर 9826176540 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी मनेन्द्रगढ राम प्रसाद चैहान मोबाईल नंबर 9425212230 तथा उप पुलिस अधीक्षक मनेन्द्रगढ श्री कर्ण कुमार उके मोबाईल नंबर 9479193702 जोन क्रमांक 02 के जोन प्रभारी होंगे। इनके सहयोग हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्रगढ सुधीर खलखो मोबाईल नंबर 8120187162, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मनेन्द्रगढ बजरंग साहू मोबाईल नंबर 7999716306, जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल निगम मोबाईल नंबर 8120090892 एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनेन्द्रगढ संजय दुबे मोबाईल नंबर 7694055133 को नियुक्त किया गया है।
डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी खडगवां-चिरमिरी पी.व्ही.खेस मोबाईल नंबर 9424186003 तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी प्रतिपाल सिंह मोबाईल नंबर 9479193403 जोन क्रमांक 03 के जोन प्रभारी होंगे। इनके सहयोग हेतु नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त सुश्री सुमन राज मोबाईल नंबर 9981824053, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट चिरमिरी मनोज पैकरा मोबाईल नंबर 9165822782, प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट खडगवां अशोक सिंह एवं जनपद पंचायत खडगवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिल अग्निहोत्री मोबाईल नंबर 7987131048 को नियुक्त किया गया है। इसी तरह डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सोनहत कौशल तेंदुलकर मोबाईल नंबर 8959393222 जोन क्रमांक 04 के जोन प्रभारी होंगे। इनके सहयोग हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सोनहत उत्तम प्रसाद रजक मोबाईल नंबर 9424184244, जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सेंगर मोबाईल नंबर 9165689001 एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सोनहत शोभनाथ सिंह मोबाईल नंबर 6260758986 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी भरतपुर विरेन्द्र लकडा मोबाईल नंबर 9425231104 जोन क्रमांक 05 के जोन प्रभारी होंगे। इनके सहयोग हेतु तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी भरतपुर मनमोहन प्रताप सिंह मोबाईल नंबर 9926131044, जनपद पंचायत भरतपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेन्द्र सोनवानी मोबाईल नंबर 9165598266 एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर विनित सिंह मोबाईल नंबर 7049549579 को नियुक्त किया गया है।