जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
मानवता से बड़ा न तो कोई धर्म हैं और न ही कोई कोई पूजा और खासकर ऐसे समय में जब पूरा देश भयानक वायरस के जरिए फ़ैल रहे महामारी से लड़ने भूखा प्यासा अकेले सँघर्ष कर रहा हो, पूरा देश इस समय तालाबंदी के दौर से गुजर रहा है वहीं धरमजयगढ़ नगर में भी कई ऐसे परिवार हैं जिनके पास न तो राशन कार्ड हैं और न ही पेट भरने के लिए मजदूरी की जुगाड़ ऐसे में उस वक़्त वाकई मानवता की मिसाल देखने को मिली जब धरमजयगढ़ के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष महेश चेनानी, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष विजय यादव, दैनिक जोहार छत्तीसगढ़ के सम्पादक नारायण बाईन, मुकेश हलधर, गुरुचरण सिंह ने नगर में लॉकडाउन और भूख की मार से परेशान लोगों के पास पहुँचकर राशन सामग्री की व्यवस्था कर उन्हें चावल, दाल, सब्जी और बिस्किट बांटा इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) नन्दकुमार चौबे, तहसीलदार बाज़, नगर पंचायत अधिकारी राठिया उपस्थित रहे । धरमजयगढ़ के पूरे 13 वार्डों में आज जरूरतमंद लोगों के पास घर घर यह टीम पहुंची और उन्हें चावल, दाल, सब्जी औऱ बिस्किट देकर लॉकडाउन के मद्देनजर घरों में रहने तथा धारा 144 के नियमों का पालन करने बताया साथ ही इस संक्रमित बीमारी से बचने के उपाय भी बताने के साथ साथ आने वाले दिनों को गम्भीरता से लेने की नसीहत दिया।