Home समाचार बरगढ़ की एसीसी कंपनी ने भगाया तो रायगढ़ के पत्रकारों ने दिखाई...

बरगढ़ की एसीसी कंपनी ने भगाया तो रायगढ़ के पत्रकारों ने दिखाई मानवता

74
0

रायगढ़। बरगढ़ से 6 लोगो का दल सायकल के द्वारा अपने गृह प्रदेश (उत्तरप्रदेश) जा रहे है। जिसकी सूचना मिलते ही पत्रकारों ने उनकी स्थिति को देखते हुए तत्काल उन्हें सोशल डिस्टनसिंग रखने व स्वास्थ्य परीक्षण करने की सलाह देते हुए खाना खिलाया। पत्रकार साथियो ने पहले उनके हाँथ, मुंह धुलवाए फिर दूरी बनाकर बैठाकर गर्मा गर्म भोजन परोसा गया। भोजन करने के पश्चात उन्होंने ने जो आपबीती बतलाई वह इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली है।

A c c उद्योग का अव्यवहारिक तुगलकी फरमान

केंद्र सरकार ने किसी भी उद्योग से कर्मचारियों की छटनी, छुट्टी,पर भी पूरा मानदेय देने का आदेश जारी किया है. उन व्यक्तियों ने बताया कि इसके ठीक विपरीत ए सी सी सीमेंट उद्योग ने अपना तुगलकी फरमान जारी कर अन्य प्रदेशों से कार्य करने आये मजदूरों पर अमानवीय जुल्म ढहाना शुरू कर इनका पानी पीने पर तक की पाबंदी लगाकर फैक्ट्री से बाहर निकलवाना शुरू कर दिया।
बनारस, आजमगढ़ क्षेत्र के ट्रेलर चालको ने बतलाया कि उन्होंने अपने घरों से रुपये मंगवाकर 4- 4 हजार में सायकलें खरीद कर बरगढ़ से रायगढ़, घरघोड़ा, धरमजयगढ़, पत्थलगांव, अम्बिकापुर, वाड्रफनगर, रेनुकोट, राबर्ट्सगंज, मिर्जापुर होते हुए अपने घर लगभग 700 किलोमीटर का कष्टप्रद सफर कर पहुंचेगे।
पत्रकारो ने चर्चा के उपरांत अपने साथ लाये रास्ते के लिए खाना और पानी दिया।
इन सभी के लिए खाने, नाश्ते, पानी की व्यवस्था प्रेम नारायण मौर्य, आलोक पांडेय, चंद्रकांत (टिल्लू) शर्मा ने की जिसमे ज्योति ठाकुर,आशीष रंगारे, चन्द्रिका पटेल ने महवपूर्ण योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here