सचिन सिंन्हा, जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़। जहां एक तरफ देश-प्रदेश में कोरोना का ख़ौफ़ चरम पर है,तो दूसरी तरफ राष्ट्रव्यापी बन्दी से रोजी-मजदूरी की आस में दूसरे राज्यों से आये मजदूरों के लिए शामत आ गई है।। ऐसा ही कुछ उ प्र के बरगढ़ कस्बा जिला चित्रकूट से रायगढ़ शहर में रोज़ी-दिहाड़ी करने के उद्देश्य से आए छह युवको के साथ हुआ।। दिनांक 19 मार्च 2020 को कमाने खाने शहर आए युवकों ने किसी तरह अपने लिए काम खोजना शुरू ही किया था कि 25 मार्च 2020 को कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार ने देशबन्दी की घोषणा कर दी।। इसके बाद उनका रोजगार तो छीना ही उनके घर वापसी की सम्भावना भी खत्म हो गई।। अब तक इस अंजान शहर में जो थोड़े बहुत पैसे उनके पास थे उससे खाना खर्च चलाया,परन्तु कल शाम अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सदस्यों तक जानकारी आई की 6 मजदूर युवक रात से भूखे है उन तक जितनी जल्दी हो सके राशन और दैनिक जरूरत का सामान पहुंचाना है।। सुबह तैयारी में लगे समिति के प्रेस वालेंटियर आखिर कार दोपहर तीन बजे देवारपारा उनके निवास तक पहुंचे। वहां पता चला कि उनके पड़ोस में एक मजदूर दम्पत्ति जो उड़ीसा के झरसुगड़ा जिले से यहां तीन चार माह पूर्व रेल्वे में किसी ठेकेदार के यहां रोजी कमाने आया हुआ था। बन्दी के बाद से दोनो पति-पत्नी का काम छूट गया।। उनके साँथ उनका एक 3 साल का बच्चा भी है।। इस परिवार के पास भी आज सुबह तक का ही अनाज था।। इधर वही पास में रहने वाली एक अन्य गरीब असहाय विधवा महिला के पास भी पैसे और राशन की किल्लत थी।। वह भी मदद की आश में वहां आ पहुंची थी।
इधर पत्रकार साथी अपने साथ ले गये सामान (जिनमे 6-6 किलो चावल का 8 बैग,खाने का तेल,मसाला,नमक,मिर्च आलू,टमाटर,शक्कर के पैकेट्स, नमकीन बिस्किटस के पैकेट्स और साबुन) को बांटने से पहले उनके हाथों को सेनेटराईजर से धुलवा कर कोरोना बीमारी से बचाव के टिप्स देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए। निर्धारित दूरी पर खड़ा कर बांट दिया।। पत्रकारों ने अपने साथ लाए फ्रूटी के पैकेट्स भी बच्चों को भेंट किया। फिर उ प्र से आए सभी छह मजदूर युवकों को कोरोना टेस्ट करवाने की सलाह देते हुए उन्हें आगे भी जरूरत पड़ने पर सहयोग पहुंचाने की बात कही,और उन्हें घर वापसी में मदद करने का आश्वासन दिया।
इस तरह आज शहर में 8 जरूरतमन्दों को सही समय मे सहायता समाग्री(राशन) पहुंचाई गई।
इस कार्य मे वरिष्ठ पत्रकार एवं अधिवक्ता तथागत श्रीवास्तव,नितिन सिन्हा,जिला अध्यक्ष नवरतन शर्मा,कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौबे,पत्रकार मनीष सिंह सहित युवा पत्रकार संदीप ननकानी,सौरभ अग्रवाल और दिलीप चौधरी शामिल रहे।