कविराज,जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। कोरिया जिले में अब हर शहर को सेनेटाइज करने होम गार्ड के जवानों के साथ कमांडेंट भी मैदान में उतर गए, सबसे पहले बैकुंठपुर शहर को सेनेटाइज किया गया, इसके बाद पूरे जिले को सेनेटाइज किया जाएगा। इस संबंध में होम गार्ड कमांडेंट शेखर बोरवणकर का कहना है कि इन दिनों कोरोना को लेकर जैसी स्थिति है, हमने जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के हर शहर को सेनेटाइज करने की योजना बनाई है, जहां लोगो का आना जाना है ऐसी दुकानों को हम सेनेटाइज कर रहे है, आगे भी ये जारी रहेगा।। बुधवार को होम गार्ड के आधा दर्जन जवानों ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर को फायर फाइटर के जरिये सेनेटाइज करना शुरू किया, कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर होम गार्ड के कमांडेंड ने इसकी शुरुआत शहर के ओड़गी नाका से की और जिला अस्पताल तक को सेनेटाइज किया गया, इसके अलावा जहां लोगो का आना जाना रहता है मेडिकल स्टोर, किराना दुकान, मोबाइल दुकानों के बाहर भी सेनेटाइज किया, जिला अस्पताल सहित जनपद पंचायत की दुकानों को भी सेनेटाइज किया।। स्प्रिट और डेटॉल का हुआ छिड़काव
बैकुंठपुर को सेनेटाइज करने मे जिला प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्प्रिट और डेटॉल प्रदान किया गया, जिसके बाद होम गार्ड ने फायर फाइटर के जरिये शहर को सेनेटाइज करना शुरू किया, बताया जाता इससे काफी हद तक शहर में कोरोना संकट से छुटकारा पाए जा सकता है।। अन्य शहरों को किया जाएगा सेनेटाइज
कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर को सेनेटाइज करने के बाद अब होम गार्ड के जवान मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, चरचा कॉलरी, पटना, सोनहत में भी सेनेटीज़शन का कार्य शुरू करेंगे। आने वाले 21 दिन जिले के कोई न कोई शहर में इस तरह स्प्रिट और डेटॉल के घोल का छिड़काव जारी रहेगा।