Home समाचार सीजी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का केंद्रीय मूल्यांकन किया निरस्त… वर्क...

सीजी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का केंद्रीय मूल्यांकन किया निरस्त… वर्क फ्रॉम होम के तहत होगी मूल्यांकन…

16
0

धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन प्रक्रिया को मुख्यमंत्री के आदेश पर स्थगित कर दिया गया है। केंद्रीय मूल्यांकन प्रक्रिया 26 मार्च से शुरू होनी थी जिसे अब टाल दिया गया है। सीजी बोर्ड के सचिव व्ही के गोयल ने मीडिया को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि अब work from home के तहत मूल्यांकन किए जाएंगे इसके लिए नई दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है। कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सीजीबीएसई रिजल्ट 2020 आने में देरी हो भी सकती है।देश में वर्तमान स्थिति का विश्लेषण करने के बाद उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की नई तारीखें जारी की जाएंगी।छत्तीसगढ़ बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि लोगों के हितों के लिए घर से मूल्यांकन प्रक्रिया होगी। बोर्ड ने घर से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
12 वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 2 लाख 69 हजार 473 छात्र ने रजिस्ट्रेशन किया था।
बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों में उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या सीमित कर दी थी। कक्षा 10 के छात्रों को 32-पृष्ठ लंबी कॉपी प्राप्त करने के लिए नियुक्त किया गया था, जबकि बारहवीं कक्षा के छात्रों को 42-पृष्ठ की उत्तर पुस्तिकाएँ मिलनी थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here