धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। पूरे विश्व में फैल रही कोरोना वायरस को देखते हुए सभी जगह सुरक्षा के इंतजाम अपने अपने स्तर पर किए जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी करोना वायरस के बचाव हेतु 21 दिन का लॉक डाउन का घोषणा किया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी इसके बचाव के लिए विभिन्न उपाय किए हैं। जिसके तहत उन्होंने सभी निर्माण कार्यों पर पाबंदी लगा दी है। निर्माण कार्यों में मजदूरों की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मजदूरों से जुड़ी हुई मनरेगा योजना को इस श्रेणी में नहीं लिया गया है। और मनरेगा के तहत होने वाले निर्माण कार्यों में तेजी आई है। इसके तहत कुआं, डबरी, सड़क निर्माण जैसे विभिन्न मिट्टी से संबंधित कार्य होते हैं। ग्राम पंचायत शाहपुर में चल रहे मनरेगा के तहत डबरी निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को आज रोजगार सहायक दशरथ साहू ने मास्क एवं साबुन देकर उन्हें बताया कि हमेशा मास्क लगाकर दूरी बनाकर काम करें और आवश्यकता अनुसार हाथ धोते रहें। शाहपुर वार्ड क्रमांक 1 के कई निवासियों ने बताया कि हम घर से बाहर मजदूरी करने जा नहीं पा रहे हैं और ऐसी स्थिति में हमारे पास खाने के लिए चावल नहीं है। यह शिकायत लेकर कुछ मजदूरों ने सरपंच नवधाराम से मुलाकात की। सरपंच ने मजदूरों को कहा कि मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में मजदूरी करने जाएं हम उन्हें साप्ताहिक भूगतान की सुविधा करेंगे। सरपंच नवधा राम ने बताया कि आने वाले समय में इस तरह से परेशानी कई परिवारों में आने वाली है। अतः ज्यादा से ज्यादा मनरेगा के तहत कार्य स्वीकृत कराए जाएं।