छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाऊन यानि तालाबंदी का दौर शुरू हो चुका है। जिसमें आपतकालीन सेवाओं को छोड़कर सभी सेवा पर रोक लगा दी गई है। किन्तु ऐसी स्थिति में भी बिडम्बना देखिए की धरमजयगढ़ नगर में बेधड़क होकर सब्जी विक्रेताओं की जगह-जगह दुकान देखी जा रही है। हालांकि प्रशासन ने दवाई, सब्जी, फल और राशन की दुकानों पर प्रतिबंध नहीं लगाया है। लेकिन इस भीषण आपातकाल के समय भी सब्जी दुकानदारों की बाढ़ आ गई है। साथ ही इन दुकानों पर जिस तरह भीड़ जमा हो रही है। इससे साफ पता चल रहा है कि शासन प्रशासन की धारा 144 की किस तरह फजीहत उड़ रही है। ऐसे में धरमजयगढ़ नगर के कोने-कोने में लॉक डाऊन की क्या स्थिति है। यह असनी से समझा जा सकता है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 में कई प्रकार की दुकानदार दुकान खोलकर दुकानदारी कर रहे हैं। ऐसे दुकानदारों पर प्रशासन को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए तक किसी के द्वारा प्रशासन का लॉक डाऊन का उल्लंघन न कर सकें।