Home समाचार प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर जबरन दुकान खोलने वाले दो दुकान...

प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर जबरन दुकान खोलने वाले दो दुकान को किया गया सील

109
0

प्रमोद प्रधान, जोहार छत्तीसगढ़। लैलूंगा। पूरे प्रदेश में कोरोना के भयंकर महामारी से बचने धारा 144 लागू कर लाकडाउन को सख्ती से पालन करने लगातार प्रशासन द्वारा आम जनता से घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है तथा शासन द्वारा निर्धारित कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। नगर में लगातार एनाउंसमेंट के जरिए आम नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ-साथ घरों में रहने की अपील की जा रही है वही अपील की अवहेलना करने पर शासन के निर्देशानुसार सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही जा रही है इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रही प्रशासनिक अमले की टीम ने शासन के निर्देशों को पालन न करने वाले दो दुकानदारों की दुकानों को सील कर दिया। मंगलवार को सुबह लगभग 11:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गुप्ता सहित तहसीलदार अनुज पटेल तथा नगर पालिका अधिकारी और पुलिस की टीम ने लगातार अपील किए जाने के बाद भी नगर में जबरन दुकान खोले जाने वाले दो दुकाने सील कर दिया उक्त दो दुकान जिनमें रब्बानी बूट हाउस जिस के संचालक जाबिद खान तथा हेयर कटिंग सैलून चलाने वाले मंगल श्रीवास द्वारा प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते हुए जबरन दुकान खोला गया था जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गश्त के दौरान उक्त दोनों दुकानों को सील कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here