संजय सारथी, जोहार छत्तीसगढ़।
बाकारुमा। रैरुमा चौकी की अंतर्गत होली त्योहार में तीन चोर सुनसान का फायदा उठाकर ग्राम- ससकोबा व चरखापारा से 17 नग बैल चोरी कर फ़रार होने की फ़िराक में थे। तभी चरखापारा निवासी भुवन लाल यादव के द्वारा रैरुमाखुर्द चौकी में आकर लिखित में आवेदन दिया गया कि चरखापारा निवासी प्रीत यादव उम्र- 27 पिता- नकुल यादव, सूरज राठिया उम्र- 28 पिता- चेतन राठिया एवम रेवा यादव उम्र- 35 वर्ष द्वारा 17 नग बैल जिसकी कीमत लगभग 1लाख 25हजार बताई जा रही है उसे हाँक कर लाया जा रहा है। जिसकी सूचना पाते ही चौकी प्रभारी धनीराम राठौर व उनकी टीम ने मौक़े वारदात पर पहुँचकर चरखापारा(काजुबाड़ी) के पास 17 नग बैल को दबिश देकर चौकी लाया गया। मौक़े से दो आरोपी फ़रार हो गए व एक मुख्य आरोपी प्रीत यादव को रंगे हाथ पकड़ा गया जिसे IPC धारा 379.34
के तहत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। दो फ़रार आरोपियों की शिनाख्त की जा चुकी है जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है। बैल की पहचान कर उन्हें उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया गया।