Home समाचार होली को लेकर छाल थाना में हुआ शांति समिति की बैठक

होली को लेकर छाल थाना में हुआ शांति समिति की बैठक

27
0

छाल। रविवार को छाल में होली शांति समिति का किया गया बैठक जिला पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के दिशा निर्देश पर आज छाल थाना प्रभारी जवाहर राठौर के द्वारा छाल थाना क्षेत्र के 52 गा व के जन प्रतिनधियों जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य,सरपंच, पंच, पत्रकार, सम्मानित सदस्यों का का एक बैठक आहूत किया गया जिसमें क्षेत्र के जागरूक प्रबुद्ध जनों ने चड़ बढ़कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। बैठक में छाल थाना प्रभारी जवाहर राठौर ने अग्नतुक प्रबुद्ध जनों को होली शांतिपूर्ण मानने का सुझाव देते हुए बताया कि अल्प संख्यक, बुजुर्ग, महिला व बच्चों पर जोर जबरन किसी प्रकार से रंग गुलाल न लगाए, वहीं होली शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए केमिकल, पेंट, जला मोबिल, कीचड़ आदि का उपयोग न करने की नसीहत आए लोगों को दिया गया और गवा के लोगों को इसपर अमल करने को कहा, होलिका दहन को लेकर लोगों के बीच अपना सुझाव रखते हुए हुए कहा कि होलिका दहन खुले आसमान के नीचे करे, हरे पेड़ पौधों को न काटे, अवैध उगाही होली को लेकर न करें, कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए धरमजयढ़ जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने क्षेत्र के आए प्रबुद्धजन, महिला, पत्रकार आदि को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय जन होली के इस त्योहार को शांति व सौहाद्र के साथ क्षेत्र के सभी ग्रामीण जन रंग, अबीर, गुलाल के साथ भाई चारे के साथ आपस में मिलकर मनाए कोई किसी प्रकार का आपसी वैमनस्यता आपस में न रखें। जहा 8 मार्च महिला दिवस के उपलक्ष्य में पधारे मातृ शक्ति को प्रणाम कर संबोधित किया गया और उतरोतर हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कदम पर कदम मिलाकर चलने की बात कही गई। बैठक में क्षेत्र के मुख्य रूप से उपस्थित रहे छाल थाना प्रभारी जवाहर राठौर asi रमेश शर्मा,asi सिदार, हेड कांस्टेबल रविन्द्र जनार्दन, स्टोपन कुजूर, कास्टेबल अवधेहेशनरयन, प्रबन्ध राठिया, जनप्रतिनिधि जिलापंचायत सदस्य मालती राठिया, जनपद पंचायत सदस्य रमेश अग्रवाल, संतराम खुटे सरपंच परदेशी कंवर खेदापाली सरपंच, पोड़ी सरपंच दूबराज, पुरूंगा सरोज सुरेन्द्र, बन्हर खगेस्वर, खेमराज राठिया तेंदू मुडी, बगरसुता। पंच गणमान्य नागरिक महेश सिंह ठाकुर, भागवत, चुन्नी डनसेना, अर्जुन, नीलांबर, घनश्याम, आदि पत्रकार बुधराम अग्रवाल, नेहरू देवांगन, रामकृष्ण पाठक, निरंजन महंत, अनीता गर्ग, नीरज विश्वास,, योगेश राठौर आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here