Home समाचार क्षेत्र वासियो को चौकी प्रभारी ने किया शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील

क्षेत्र वासियो को चौकी प्रभारी ने किया शांतिपूर्ण होली मनाने की अपील

70
0

संजय सरथी जोहार छत्तीसगढ़। बाकारुमा। रंगों का त्यौहार होली को अब
महज कुछ ही दिन शेष बचे है ऐसे में यह पर्व शांति और सौहार्द से मनाने रैरुमा पुलिस चौकी में शांति समिति की बैंठक आहूत की गई जिसमें आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। होली के मद्देनजर रैरुमा पुलिस चौकी प्रभारी धनीराम राठौर द्वारा रंगों का पर्व शांति और सौहाद्र से मनाने हेतु शांति समिति की बैंठक आयोजित की गई जिसमें
आज रैरुमा चौकी क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत चरखापारा, बाकारूमा, ससकोबा, गनपतपुर, रैरुमा, तेजपुर, ढोढागांव, भालुपखना के सरपंच-सचिव व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक ने चौकी प्रांगण में उपस्थित होकर चौकी प्रभारी धनीराम राठौर की अध्यक्षता में होली त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने के लिए शांति समिति का गठन कर चर्चा व विचार-विमर्श प्रस्तुत किया गया तथा चौकी प्रभारी द्वारा ये भी बताया गया कि महिलाओं के ऊपर कोई जबरजस्ती रंग न डाले और रंग गुलाल के जगह पेंट, मोबिल, ग्रीस आदि का उपयोग न करें और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here