Home समाचार वन पार्क के घने जंगल में दिखे संदिग्ध… जब वन पार्क के...

वन पार्क के घने जंगल में दिखे संदिग्ध… जब वन पार्क के कर्मियों ने ली बैग की तलाशी..सब दंग रह गये

47
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। सोनहत रूटिंग चेकिंग के दौरान वन पार्क के कर्मियों द्वारा गांजा की तस्करी करते तीन व्यक्ति पार्क परिक्षेत्र मैं पकड़ाए। कोरिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनहत विकासखंड में पार्क क्षेत्र से फैला हुआ है। मादक पदार्थों की बिक्री इन्हीं मार्गो से होते हुए अधिकतर होती है । सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी गांजे की लत नाव युवाओं को पड़ चुकी है। पार्क परिक्षेत्र अधिकारी एमएस मार्को, वीरेंद्र सिंह परिक्षेत्र सहायक सोनहत व उनकी टीम द्वारा आमा पानी टावर के पास छतरंग के रास्ते होते हुए तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पार्क कर्मियो द्वारा तलाशी लेने पर 1 किलो गांजा बैग से बरामद किया गया। विदित हो कि ग्रामीण अंचलों के कई गांव में गाजा की बिक्री खुलेआम की जा रही है नव युवक भी इसकी लत में समा चुके हैं समय रहते यदि इन पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में इसके दुष्परिणाम गरीब आदिवासी परिवार को भुगना पड़ेंगा पुलिस प्रशासन को चाहिए कि छापामार अभियान चलाकर मादक पदार्थ के बिक्री पर रोक लगाए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here