जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ के आमापाली से नवागांव तक की सड़के बुरी तरह उखड़ गई है। वहीं बदहाल सड़क को लेकर क्षेत्रवासियों ने सड़क मरम्मत की मांग की है। साथ ही नवागांव में स्थित रेलवे का मिक्चर प्लांट को भी वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थापित करने एकजूट हो रहे हैं। विदित हो कि आमापाली से बोजिया हाटी जाने वाले सड़क में नवागांव के पास रेल्वे लाईन में उपयोग किए जाने वाले कांक्रीट मिक्चर मशीन का विगत कई वर्षों से कार्य चल रहा है। जिसमें गिट्टी, रेत एवं अन्य सामग्री इसी सड़क से भारी वाहनों के जरिए लाया जाता है। जबकि उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत है और इस सड़क पर भारी वाहन प्रतिबंधित होता है। लेकिन इस सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन से यह सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। वहीं सड़क की दुर्दशा की वजह से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटना घटती रहती है। साथ ही किसी बड़ी अनहोनी की बात को भी नकारा नहीं जा सकता ऐसे में जहां आवागमन करने वालों के लिए यह सड़क किसी अभिशाप से कम नहीं है। तो वहीं क्षेत्रवासी भी सड़क और मिक्चर प्लांट से परेशान हो चुके हैं। और स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क की मरम्मत एवं उक्त मिक्चर प्लांट को दूसरी जगह स्थापित करने की मांग की है। और यदि जल्द ही ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में ग्रामीण धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन करने की चेतावनी दी है।