Home समाचार 3 साल से पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य.. भन्नाए कलेक्टर ने लगाई...

3 साल से पूरा नहीं हुआ निर्माण कार्य.. भन्नाए कलेक्टर ने लगाई जमकर फटकार… निर्माण एजेंसियों को नोटिस 31 मार्च तक काम पूरा करने का निर्देश

52
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। बैकुंठपुर। कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत वित्तीय वर्श 2016-17 से 2019-20 तक स्वीकृत कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई। डीएमएफ की समीक्षा बैठक में आज कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के तेवर अलग ही नजर आ रहे थे। कलेक्टर वित्तीय वर्ष 2016-17 के स्वीकृत कार्य के अभी तक पूरा नहीं होने पर भन्नाते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को फौरन कारण बताओ नोटिस जारी करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने पूरे हो सकने वाले अधिकांश कार्यों को 31 मार्च के पहले पूर्ण करने कहा। बैठक में कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी से आरसीसी पुलिया, रिटर्निंग वाल, सड़क एवं नाली निर्माण तथा वाटर प्यूरिफिकेषन प्लांट की स्थापना, लोक निर्माण विभाग से जिला अस्पताल में सीटी स्केन भवन निर्माण, लाईवलीहुड काॅलेज एवं छात्रावास भवन, बहरासी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण, राषन दुकान भवनों के निर्माण, उद्यानिकी से ग्राम पंचायत सलका एवं बस्ती में पौधारोपण एवं भमि विकास कार्य, सिडलिंग युनिट चेरवा पारा, पांचों विकासखण्डों में वर्मी पोर्टेबल बेड, मसाला एवं प्याज मिनिकिट वितरण, कृषि विभाग से वर्मी कांटा निर्माण, सामूहिक नलकूप खनन कार्य, षिक्षा विभाग से मैग्नेटिक ग्रीन बोर्ड स्थापना कार्य, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोध्दार एवं माडल केंद्र में उन्नयन कार्य, जिले में कुपोशित एवं एनिमिक महिलाओं को गर्म ताजा भोजन उपलब्ध करााने, 18 नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्षन एवं आवष्यक सामग्री क्रय करने, समाज कल्याण विभाग से कृत्रिम अंग खरीदी एवं वितरण, नषामुक्ति, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से हसदेव उद्गम स्थल का संरक्षण कार्य, के्रडा विभाग से माडल गौठान में सोलर पंप लगाने सहित अन्य संबंधित विभागों से उनके विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवष्यक निर्देष दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here