Home समाचार नाबालिक छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, न्याय के लिए दर दर...

नाबालिक छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, न्याय के लिए दर दर भटक रही कुवांरी मां

128
0

कविराज, जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया। कोरिया जिला के अंतर्गत सोनहत क्षेत्र के एक ऐसे गांव का मामला सामने आया है जहां पर 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने 12 फरवरी को 1 बच्चे को जन्म दिया पूरा मामला सोनहत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला एक गांव का है जोकि लड़की चेरवा जाति की थी और 11वीं की छात्रा थी लड़की का कहना था कि उसी के गांव के एक लड़के से उसका प्रेम प्रसंग हो गया था और वह गर्भवती हो गई बाद में लड़की के परिवारजनों ने गांव में पंचायत बैठा कर अपनी बात को रखा किंतु लड़के का कहना है कि मैं इस लड़की से विवाह नहीं करूंगा ना ही रखूंगा ऐसे में लड़की अपने 5 दिन के बच्ची को लेकर दर-दर भटक रही अंत में अपनी मां और नाबालिक बनी मां अपने बच्चे को लेकर सोनहत थाना में न्याय की गुहार  लगाती  हुई पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई आप कोई भी बताना चाहेंगे कि 11वीं की छात्रा जोकि नाबालिक थी और जाने अनजाने में वह गर्भवती हो गई चुकीं कोरिया जिला के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी जाति की छात्रा आज गर्भवती होकर बच्ची को जन्म दिया अब उसको न्याय कब और कैसे मिलेगा यह तो वक्त ही बताएगा किंतु समाज अविवाहित के बच्चे को जन्म देने और नाबालिक परिस्थिति में इस प्रकार के कुकर्म को सहज स्वीकार नहीं कर पाएगा इस प्रकार बच्ची और उसकी नाबालिग मां को किस प्रकार से शासन-प्रशासन न्याय दिलाने में कारगर साबित होगा यह तो वक्त ही बताएगा एक बात और बताना चाहेंगे कि कोरिया जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र आज भी अनेक प्रकार की जानकारियों से दूर हैं भले ही कोरिया जिला का शासन प्रशासन विकास और सुविधाओं को लेकर अनेक बड़ी-बड़ी बातें करता है किंतु कोरिया जिला के अनेक ऐसे गांव हैं जहां पर बिजली शिक्षा पानी और अनेकों ऐसे सुविधायें नही पहोच पाई है और उन जगहों पर ऐसे ही ना जाने कितने अपराध हो जाते हैं जिसकी भनक शासन-प्रशासन को लग ही नहीं पाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here