धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। शासन के धान खरीदी के नीति नियम से परेशान धरमजयगढ़ क्षेत्र के किसान धरमजयगढ़ रायगढ़ मुख्य मार्ग को जाम कर आवागमन को प्रात: अवरुद्ध कर दिए थे। अपनी धान नहीं बेच पाने से किसान परेशान है। शासन द्वारा 15 फ रवरी तक धान खरीदी करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन किसानों के मांग पर खरीदी को 20 फ रवरी तक बढ़ाया गया है। समिति प्रबन्धक द्वारा बरदाना एवं जगह की कमी बताकर धान लेकर आए किसानों के गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा था। वहीं कुछ किसानों को टोकन नहीं दिया जा रहा है जिससे किसान धान बेचने से वंचित हो जायेंगे। इसी बात को लेकर गुस्साए किसानों ने आज चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना प्रशासन को लगते ही थाना प्रभारी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया। बाद में सभी किसानों का ट्रेक्टर मंडी प्रांगण में जाने तो दिया लेकिन अब किया होगा बरदाना नहीं होने से धान खरीदी कैसे होगा।