चिरिमिरी:-बीते दिनों आजाद नगर गोदरीपारा चिरिमिरी में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों पर कई राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य स्वयंसेवी संगठनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कई संगठनों ने जहां अमर जवान पर पुष्प अर्पित किए, तो वहीं केबी पटेल नर्सिंग एव बीएड काॅलेज में भी छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए उन्हें अपने भावपुष्प अर्पित किए।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ बल के जवानों पर हुए आत्मघाती हमले की घृणित नींदा की हैं। साथ में इसमें शहीद हुए वीर जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान युवा संघ उपस्थित रहे। इसमें शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी तथा 51 दीपक भी वीर सपूतों की तस्वीर के समक्ष सनातन धर्म के अनुसार जलाया गया। उक्त मौके पर संतोष दुबे ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को ही पुलवामा में जवानों को हमला किया गया था। पुलवामा हमले में 44 जवानों शहीद हो गए थे। आज हम उन्हे श्रद्धांजली देकर नमन करते हैं। महात्मा गांधी पार्क में शहीदों के तस्वीर पर संघ और भाजपा ने श्रद्धाजंलि दी शहर के आजाद नगर स्थित महात्मा गांधी पार्क में संघ और भाजपा के द्वारा पुलवामा हमलें में शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें पुलवामा शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उनके लिए वीर सपूतों की तस्वीर के समक्ष सनातन धर्म के अनुसार तेल के दीपक जलाई। इस मौके पर संतोष दुबे, सोनु दुबे, रवि सिंह,अभिनय पाण्डेय(सीटू),अभय मलिक, सुमित, मोनु दुबे शुभम के अलावा अन्य साथी उपस्थित रहे। इसके अलावा छोटी बाजार में स्थित सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी कैंडल जाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। इसके अलावा नौजवानों के द्वारा 51 दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी।