Home समाचार कोरिया जिले के ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर कसा शिकंजा..

कोरिया जिले के ग्रामीणों ने रेत तस्करों पर कसा शिकंजा..

109
0

कविराज जोहार छत्तीसगढ़। कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र के ग्राम बोडार के  ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाते हुए रेत के अवैध कारोबारियो व अवैध उत्खनन करने वाले तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। रेत परिवहन में लगे 5 टिपर वाहनों को अपने कब्जे में लेकर गांव वालो ने गांव में ही खड़ा करा  लिया। इस बीच महिला व पुरुष ग्रामीणों का भारी संख्या में भीड़ लगा रहा। एसडीएम के समझाइस पर ग्रामीण थाने पहुंचे और अपना बयान दर्ज कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के समीप से होकर गुजरने वाली हसदो नदी जिस पर लगातार रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। जिससे लगातार जल स्तर घटता जा रहा है। भविष्य में जल संकट जैसी स्थिति उतपन्न न हो इसलिए पूरे गांव के लोग एक जुट हो कर रेत के अवैध उत्खन्न में रोक लगाने का प्रयास कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here