धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़ ।

नगर में मोटरसायकल चालकों पर लगाम कसने धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और थाना प्रभारी ने कमर कस ली है। मोटरसायकल चला रहे लोगों को यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। स्थानीय पुलिस आज नगर के गांधी चौंक में अवागमन करने वाले सभी वाहन चालकों को रोककर यातायात संबंधी नियमों का पालनकर वाहन चलाने के निर्देश दिये। साथ ही हेल्मेट, लाईसेंस, वाहन संबंधी समस्त कागजात साथ में रखने को कहा। आज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ने सभी वाहन चालकों को समझाईश देकर छोड़ दिये। और सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करनेको कहा गया। वहीं दुबारा अगर किसी के द्वारा वाहन चलाते समय नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो यातायात कानून के तहत कार्यवाही करने की बात कही। बड़े शहरों के तर्ज पर धरमजयगढ़ में भी नाबालिग बच्चों द्वारा दुपहिया से लेकर चार पहिया वाहन चलाते देखा जाना आम बात है। ऐसे में इनके परिजनों द्वारा भी इन्हें वाहन चलाने की पूरी छूट दी जाती है जो एक तरफ यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। तो दुसरी ओर किसी बड़ी दुर्घटना का डर भी बना रहता है। ऐसे में नाबालिग बच्चों द्वारा यादि वाहन चलते पाये जाते हैं तो उनके पालकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की हिदायात दी गई है। धरमजयगढ़ पुलिस की इस पहल से आने वाले दिनों में संभवत: यातायात व्यवस्था सुधरेगी।