खरसिया : रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकास खंड में पखनाकोट आदिवासी बालक आश्रम छात्रवास में मारपीट से छात्र की मौत अत्यंत दुखद एवं चिंतनीय है। प्र.सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ संरक्षक खरसिया राकेश नारायण बंजारे ने इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। छात्रावास में घटित मारपीट की घटना से गम्भीर रूप से घायल 14 वर्षीय छात्र गोविंदा कुर्रे की मौत हो गई जो अत्यंत हृदय विदारक घटना है। बताया जाता है कि छात्रावास में मारपीट किए जाने के बाद इलाज के दौरान अस्पताल में छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र गोविंद कुर्रे और उसका भाई दोनो आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास पखनाकोट में रहकर अध्ययन करते थे। मृतक के साथ छात्रावास के ही कुछ शरारती छात्रों द्वारा लंबे समय से मारपीट किया जाता रहा था। इस बात की जानकारी समय समय पर दोनो भाइयों द्वारा अपने परिजनों और छात्रावास अधीक्षक को दी जाती थी बावजूद इसे कभी गंभीरता से न लिया गया जिसके कारण उपद्रवी छात्रों के हौसलें बढ़ते गए। लापरवाही का परिणाम यह हुआ कि इतनी गंभीर घटना घटित हो गई। परिजनों द्वारा छात्र को गम्भीर स्थिति में पत्थलगांव अस्पताल ले जाया गया जहाँ छात्र की स्थिति बेहद खराब और पूरे शरीर मे चोट के गम्भीर निशान थे जिसके कारण इलाज के बावजूद देर रात छात्र की मृत्यु हो गई। बच्चे की अकाल मृत्यु से माता-पिता और परिजन गहन सदमे में आ गए। परिजन एवं समाज द्वारा घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
गौरतलब है कि मृतक छात्र का छोटा भाई घटना का चश्मदीद गवाह है और सोशल मीडिया में आ रही मृतक की तस्वीरों में गंभीर मारपीट के निशान देखे जा सकते हैं।