कुड़ेकेला :- छाल से हाटी मुख्य मार्ग की हालत तो जर्जर ही थी अब वही मुख्य मार्ग में बने पुल पुलियों की हालत भी खस्ता होती जा रही हैं जगह-जगह यहां के पुल क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं जिससे आए दिन कई अनहोनी इन मुख्य मार्गों पर होते दिखाई दे रहे है। आपको बताना चाहेंगे कि छाल से हाटी मुख्यमार्ग 20 किमी तीन वर्ष पुर्व लगभग 24 करोड की लागत से कराया गया था जिसकी हालत जर्जर होने लगी है यहां बने पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है यहां आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते जा रहे है। छाल से हाटी रोड निर्माण तीन वर्ष पुर्व एसईसीएल द्वारा सीएसआर मद से किया गया था जिसमें पुल की चौड़ाई बढाये बगैर ही निर्माण करा दिया गया था जिसके कारण रोड में गाडी पल्टी की शिकायत आते रहे है जानकारी पर पीडब्ल्युडी विभाग का कहना है आने वाले अप्रैल 2020 माह तक रोड की मरमम्त की जिम्मेदारी एसईसीएल विभाग की जबकि एसईसीएल विभाग इस बात पर को एक सिरे खारिज करते हुए कह रहे है कि हमारी रोड मरम्त कार्य एक वर्ष का था जो कि पुरा हो चुका है रहा बात पुल की चौड़ीकरण का तो उसके लिए पहले एप्रोच रोड बनाकर नये पुल का निर्माण करना पडता जो हमारी बजट के बाहर है ऐसे हालत में एसईसीएल द्वारा रोड का निर्माण तो कराया गया पर पुल की चैडाई के आभाव में आये दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे है।
इसी मार्ग से जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी गुजरते है पर उनका इसपर जरासाभी ध्यान नही।
वाहन ओर लोगो के साथ हो रहे दुर्घटनाओं का आखिर जिम्मेदार कौन………? क्याकि दोनो विभाग एक दुसरे पर की जिम्मेदारी बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे है।
यू तो छत्तीसगढ़ शासन सड़क सप्ताह सुरक्षा कार्यक्रम चलाकर स्कूलों और कालेजों में जा जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं व प्रशिक्षण दे रहे हैं कि किस तरह से मोटर वाहन चलाएं जिससे आप लोगों को कोई दुर्घटना ना हो। जागरूक करके हम लोगों को तो सावधानी बरतने को कह सकते हैं पर यहां मुख्य मार्ग ही इतने जर्जर, खराब व पुल क्षतिग्रस्त हैं जिसकी वजह से यँहा हादसा ज्यादा होते हैं उसका क्या? गणेश शर्मा एसडीओ पीडब्ल्युडी धरमजयगढ़:- छाल से हाटी का रोड निर्माण एसईसीएल के अधिनस्थ हुआ है जिसकी रिपेयरिंग की जिम्मेदारी अप्रैल 20 तक उसी की है रही बात पुल की तो हमने चौड़ीकरण के प्रपोजल भेज दिया है और जो भी पुल क्षतिग्रस्त है उसमें रेलिंग लगवाने का प्रयास करूँगा।। ए के पातुलवार सिविल इंजीनियर एसईसीएल :- हमने तीन वर्ष पुर्व रोड का निर्माण करा दिया और रिपेयरिंग की अवधि एक वर्ष का था रही बात पुल निर्माण जो हमारे बजट से बहार था।