जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । विकासखण्ड धरमजयगढ़ के एक ग्राम पंचायत पारेमेर में चुनाव के दौरान चुनावकर्मी शराब के नशे में होने के कारण पारेमेर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में कुल मतदाताओं के अधिक मतदान होने की शिकायत पारेमेर के ग्रामीणों द्वारा लिखित में किया गया है। ग्रामीणें ने वार्ड क्रमांक 2 में फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इस ग्राम पंचायत के एक वार्ड में मतदाताओं की संख्या से ज्यादा मतदान हो गए। मामला विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत पारेमेर की है। यहां के वार्ड नम्बर 2 में कुल 67 मतदाता है और जब मतपत्र की गिनती हुई तो गिनती में 67 के बजाय 68 मतपत्र निकल गए। ग्रामीणों का आरोप है मतदान ड्यूटी में तैनात अधिकारी शराब के नशे में थे। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की शिकायत सहायक रिटर्निंग अधिकारी से कर दी है। इनका मामना है कि मतदान में धांधली हुई है जिसका पूरा प्रमाण है और इस प्रमाण के आधार पर चुनाव को रद्द करके यहां फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। अब देखना है कि कुल मतदाताओं से अधिक मतदान कराने वाले कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही होता है और ग्रामीणों द्वारा फिर से चुनाव कराने की मांग पर अधिकारी क्या करते हैं।