जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायतों में पंचायती चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। महज 3 दिन बाद सरपंच, पंच, बीडीसी एवं डीडीसी पद के लिए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। वहीं पंचायती चुनाव की रणभूमि में जहां प्रत्याशियों की बाढ़ आ गई है। वहीं इस बार मतदाताओं में भी जबदस्त उत्साह देखा जा रहा है। बहरहाल हम बात कर रहे हैं। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नरकालो की जहां सरपंच पद के 3 उम्मीद्वार हैं जिसमें खास बात ये है कि नरकालो पंचायत में सरपंच पद के लिए नये उम्मीदवार युवराज राठिया भी शामिल है। वर्तमान सरपंच के भतीजे है वहीं युवराज राठिया के चाचा अपने कार्यकाल में गांव के विकास को लेकर काफी सक्रिय थे। अपने साफ-सुधरी छवि के कारण कार्यकाल के दौरान बेदाग छवि वाले सरपंच रहे। अपने आर्थिक स्थिति मजबूत होना तथा कुशल व्यवहार से ग्रामीण मतदाताओं को रिझाने इन्हें ज्यादा मशक्त नहीं करनी पड़ी थी। और इस बार के चुनाव में भी इसी परिवार से युवराज का सरपंच पद पर चुनाव लडऩा गांव के विकास और उन्नती का सपना ग्रामीणों को दिखा रही है। पंचायत चुनाव का माहौल जानने पहुंची हमारी टीम ने जब यहां के ग्रामीण मतदाताओं से चर्चा कर सरपंच पद े के प्रत्याशियों का हाल जानना चाहा तो लगभग सभी मतदताओं ने एक ही सूर में युवराज को सरपंच बनाने की बात कही वैसे इस पंचायत में 3 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। जिसमें युवराज का नाम ही सबसे आगे हैं।