Home समाचार थाना परिसर से बगैर अनुमति ट्रैक्टर ले जाने वालों पर हुई कार्यवाही...

थाना परिसर से बगैर अनुमति ट्रैक्टर ले जाने वालों पर हुई कार्यवाही … पूर्व विधायक पति घनश्याम मनहर , विष्णु चंद्रा , लालबहादुर चंद्रा एवं ट्रैक्टर चालाक उमेशकुमार महिलांगे अन्य 5-6 लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज …

85
0

जोहार छत्तीसगढ़ सारंगढ़। 22 जनवरी को करीब 15.15 बजे जिला उडनदस्ता के खनिज अधिकारी श्री अवधेश बारिक, माइनिंग इंस्पेक्टर राकेश वर्मा रायपुर के टीम के द्वारा सिंघनपुर महानदी के पास रेत से लोड आयशर ट्रैक्टर क्रमांक सी.जी. 13 व्ही.ई. 6683 चालक चंद्रशेखर टंण्डन परसदा बडे एवं महेन्द्रा ट्रैक्टर क्रमांक सी.जी. 13 वाई 1490 चालक नारायण कठौतिया परसदा बडे एवं खाली ट्रैक्टर क्रमांक सी.जी. वाई 4727 चालक उमेश कुमार महिलांगे पर कार्यवाही कर लाकर कोसीर थाना परिसर में खडी कर थाना कोसीर के प्रधान आरक्षक लेखक 834 मनसूसाय पैकरा के सुपुर्द कर खनिज अधिकारी जा रहे थे । उसी समय घनश्याम मनहर सारंगढ, विष्णु चंद्रा कोसीर, लालबहादुर चंद्रा कोसीर एवं ट्रैक्टर चालाक उमेशकुमार महिलांगे अन्य 5-6 लोगो के साथ थाना परिसर आकर खनिज अधिकारियों को रोककर खाली ट्रैक्टर ऊपर कैसे कार्यवाही किये । आपको खाली ट्रैक्टर छोडना पडेगा कहकर आवेश में आकर विवाद करने लगे जिन्हे पुलिस कर्मचारियों द्वारा समझाया जा रहा था इसी दौरान घनश्याम मनहर के द्वारा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 वाई 4727 के चालक उमेशकुमार महिलांगे को ले जाने के लिए बोलने पर उमेशकुमार महिलांगे द्वारा ट्रैक्टर को थाना कोसीर परिसर से पुलिस के कब्जे से बिना अनुमति के लेकर चला गया, जिस पर आज घनश्याम मनहर सारंगढ, विष्णु चंद्रा कोसीर, लालबहादुर चंद्रा कोसीर एवं ट्रैक्टर चालाक उमेशकुमार महिलांगे अन्य 05-06 लोगो के विरूद्ध धारा 147, 341, 294, 447, 379 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here