Home समाचार ग्रामीणों ने रामनाथ बैगा पर लगाया आरोप दलाली के रूपयों से लड़...

ग्रामीणों ने रामनाथ बैगा पर लगाया आरोप दलाली के रूपयों से लड़ रहा चुनाव … जमीन दलाली और छुही मिट्टी का करते हैं अवैध कारोबार …

88
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ रायगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 23 के सदस्य रामनाथ बैगा इसबार भी अपने क्षेत्र से ही चुनाव मैदान में उतरे हैं लेकिन रामनाथ बैगा को इसबार चुनाव जीतना इतना आसान नहीं है। पिछले बार रामनाथ बैगा एक तरफा चुनाव में जीत दर्ज किये थे। लेकिन इसके कार्य से क्षेत्रवासी काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। आज हमारी टीम ने पंचायत चुनाव की जायजा लेने के लिए कई ग्राम का दौरा किया तो पाया गया कि ग्रामीणों में जबदस्त नाराजगी है। सबसे मजेदार बात है कि हमारे टीम इनके गृह ग्राम का भी दौरा किया तो देखा गया की इनके गृह ग्राम और पड़ोसी गांव सिथरा में जबदस्त विरोध का स्वर देखने को मिला ग्रामीणों का कहना है कि रामनाथ बैगा जमीन दलाली और छुही मिट्टी का अवैध धंधा करते हैं और उसी पैसे से चुनाव लड़ रहे हैं। चुनाव जीतने के बाद कभी भी ग्रामीणों की समस्या जानने नहीं आते हैं।
ग्रामीणों ने बताये कि रामनाथ बैगा जमीन दलाली में जेल जाते जाते बच गये लेकिन इनके कई साथ जेल की हवा खाकर आये हैं ये पैसे के दमपर जेल नहीं गये हैं। अगर रामनाथ बैगा समय रहते विरोधियों को शांत नहीं करत पाते हैं तो चुनाव में ये सब मुददा रामनाथ बैगा के लिए घातक साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here