जोहार छत्तीसगढ़-जांजगीर-चापा । विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर राजस्थान में मरलेचा परिवार द्वारा आयोजित गो हितार्थ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री कुशालगिरी जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति में आज प्रसिद्ध कथा वाचिका देवी ममता के श्रीमुख से हुआ। कथा के सातों दिन महामंडलेश्वर का सानिध्य रहेगा। वे भी बीच-बीच में आध्यात्मिकएं गोहिर्ताथ प्रवचन भी देंगे। इस अवसर पर मंगल कलश यात्रा भैरूजी के मंदिर से एक किलोमीटर तक निकाली गयी जिसमे हजारों महिलायें सज धजकर सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत और गौमाता का भजन गाते हुये चल रही थी। नगरवासियों ने जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस दौरान ड्रोन कैमरे से भी पुष्प वर्षा की गई। कलश यात्रा के कथा स्थल पहुंचने पर मुख्य यजमान ने श्रीमद्भागवत कथा की आरती उतारी। इस दौरान कामधेनु सेना के सैनिकों सहित बड़ी संख्या में नगर एवं आसपास के महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।
आज भागवत कथा का महात्म्य सुनाया गया
व्यासपीठ पर विराजमान कथा वाचिका देवी ममता ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा का महात्मय बताया और प्रथम स्कन्द के प्रथम श्लोक के साथ कथा का प्रारम्भ किया। इसके साथ धुंधुकारी उद्धार एवं महाभारत प्रसंगानुसार बाण शैय्या पर मरणासन्न अवस्था में भीष्म पितामह को भगवान कृष्ण तथा पाण्डवों की बातचीत को दर्शाया गया। कथा में आज के मुख्य यजमान नृसिंहराम भाटी जोधपुर बने। कथा में संत गिरधारी राम महाराज व गोविन्द दास महाराज जी भी उपस्थित रहे। कथा के दौरान दौरान 51000 रूपये महेन्द्रसिंह बिश्नोई, 11000 रूपये नृसिंहराम भाटी, 4100 रूपये दीपक टैक्स टाइल्स, 3100 रूपये प्यारेचंद जैन, 2700 रूपये अजयसिंह शेखावत, 3100 रुपये डॉ सुमन चैधरी, 3100 रूपये रमेश वैष्णव सहित अनेक दानदाताओं ने गो हितार्थ सहयोग किया। सभी दानदाताओं का व्यासपीठ की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वृंदावन की प्रसिद्ध संगीत मण्डली ने सुन्दर भजनों की प्रस्तुति दी व जसवन्तगढ़ नागौर की टीम द्वारा भीष्म पितामह की दिव्य झाँकी सजाई गई।
कथा पंडाल से हुई 125 निर्धन कन्याओं के विवाह की घोषणा
कथा के दौरान बीच में विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय एवं कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 श्री कुशाल गिरी जी महाराज ने 25 फ रवरी 2020 को जोधपुर गौशाला में 125 कन्याओं के सामूहिक विवाह कराये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि वर और वधु पक्ष के लोग विवाह के लिये हमारे पास अपना पंजीयन करा सकते हैं। उसमें विवाह करने वाले हर जोड़े को जोधपुर में 50 वर्ग फ ुट का प्लाट, पांच लाख रूपये का दुर्घटना बीमा, मंगलसूत्र, सोने की बाली, चांदी की पायजेब, पलंग गद्दा तकिया, ड्रेसिंग टेबल, पंखा, कलर टीवी, 21 बर्तनों के अलावा और अन्य आवश्यक वस्तुयें भी प्रदान की जायेंगी।