Home समाचार प्रदेश की काँग्रेस सरकार पर बीजेपी सांसद गोमती साय का कड़ा प्रहार

प्रदेश की काँग्रेस सरकार पर बीजेपी सांसद गोमती साय का कड़ा प्रहार

27
0

बाकारूमा-संजय सारथी। रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र धरमजयगढ़ में लोकसभा सांसद गोमती साय एवं पूर्व धरमजयगढ़ विधायक एवं संसदीय सचिव ओमप्रकाश राठिया क्षेत्र क्रमांक 24,व 25में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की जनता से अपिल कर रहे है आपको बता दे कि इन दिनों सांसद गोमती साय लगातार रायगढ़ जिले का दौरा कर रही है

इस दौरे के दौरान रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय ने प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए कहां की जब हमारी भारतीय जनता पार्टी की छत्तीसगढ़ में सरकार थी तब हमने जनता की भरोसा को पूर्ण रूप से निभाया वही हम लोगों ने प्रदेश में सरकार रहते हुए धान खरीदी पर पूरी तरह से प्रदेश के किसानों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की और आज प्रदेश की सरकार समर्थन मूल्य में धान खरीदी ना कर कर प्रदेश की किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही है जिस तरह से प्रदेश की सरकार आज छत्तीसगढ़ में किसानों पर वादाखिलाफी कर रही है इसका खामियाजा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कोंग्रेस को हार के साथ खामियाजा भुगतने को मिल सकती है वही जब प्रदेश में डॉक्टर रमन सिंह की सरकार थी प्रदेश की जनता की गरीबी को देखते हुए एक रुपए किलो चावल दिए और आज भूपेश सरकार प्रदेश की जनताओं को ₹1000 रुपए वृद्धा पेंशन देने का वादा किया था यह वादा आज सरकार की कोई भी योजनाओं में देखने को नहीं मिल रही प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनताओं को लुभावने वादे करके सरकार बनाई है वही आज किसान व प्रदेश की जनता अपने आप को ठग महसूस कर रहे हैं या सरकार विकास तो नहीं कर सकती सिर्फ जनता ओं को ठगने के अलावा कुछ भी नहीं कर रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here