जोहार छत्तीसगढ़-कुड़ेकेला।
छाल क्षेत्र से लगातार अवैध ईमारती लकड़ी की तस्करी हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले वन विभाग ने मुखबिर की सूचना पर एक गाड़ी को लकड़ी के साथ पकड़ा था। आज गस्त के दौरान छाल पुलिस की 112 को सूचना मिला की एक पीकअप में अवैध तरीके से सागौन की लकड़ी भरकर ले जा रहे हैं। 112 के स्टॉफ द्वारा सूचना पर जांच शुरू किया था कि इसी दौरान खरसिया की ओर जाने वाली पीकअप को रोक कर जांच करने पर पीकअप में 15 नग सागौन की गोला भरा हुआ था। 112 के स्टॉफ द्वारा एक आरोपी सहित पीकआप को छाल थाना लाकर कार्यवाही किया जा रहा है। यह बताना लाजमी होगा कि छाल क्षेत्र से लगातार बिना किसी डर भय के लकड़ी तस्करों द्वारा अवैध तरीके से ईमारती लकड़ी की तस्करी की जा रहा है। क्षेत्र लोगों का कहना है कि तस्करों के साथ वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मिला हुआ रहता है जिसके कारण इन तस्करों पर कार्यवाही नहीं होता है। अगर वन विभाग कार्यवाही करना चाहे तो हर दिन एक न एक वाहन तस्करी करते पकड़ सकते हैं।