Home समाचार अधिवक्ताओं के एसडीएम कोर्ट का बहिस्कार से पक्षकारों को हो रही...

अधिवक्ताओं के एसडीएम कोर्ट का बहिस्कार से पक्षकारों को हो रही परेशानी

73
0

जोहार छत्तीसगढ़ -धरमजयगढ़ । अनुविभागीय अधिकारी रजस्व धरमजयगढ़ से किसी बात को लेकर अधिवक्ता के साथ कह सूनी होने के कारण आज लगभग डेड़ माह से भी अधिक दिनों से अधिवक्ताओं द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोर्ट का बहिस्कार कर रखा गया है। अधिवक्ताओं द्वारा किये गये कोर्ट का बहिस्कार से पक्षकारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन एसडीएम कोर्ट के सामने कोई न कोई पक्षकार भटकते देखा जा रहा है। पक्षकार अपने प्रकारण के बारे में अधिवक्ताओं से पूछते रहते हैं कि साहब मेरे प्रकरण का क्या हुआ। अधिवक्ताओं का एक ही जवाब होता है कि अभी हम लोगों एसडीएम कोर्ट नहीं जा रहे हैं। जब तक हमारा निर्णय नहीं होगा तब तक हम लोग कुछ नहीं बोल सकते हैं। फिर पक्षकार एकबार अपने अधिवक्ता से पूछते हंै साहब कब तक आप लोग कोर्ट का बहिस्कार करेंगे? इसका भी वही जवाब होता है पता नहीं कब होगा। 26 नवंबर 2019 को अधिवक्ता एचएन यादव और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के बीच किसी प्रकारण को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद 27 नवंबर 2019 को अधिवक्ता संघ ने बैठक कर प्रस्ताव परित किया था कि जब तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपनी गलती नहीं मानते हैं तब तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ कोर्ट का वहिस्कर रहेगा। धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ किसी प्रकार का कोई भी प्रकरण में अपना पक्ष नहीं रखेंगे और एसडीएम कोर्ट का बहिस्कार रहेगा। तब से आज तक धरमजयगढ़ अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम कोर्ट का बहिस्कर कर रखें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here