Home समाचार रेलवे द्वारा सड़क मार्ग में अंधा मोड़ बनाए जाने पर लोगों ने...

रेलवे द्वारा सड़क मार्ग में अंधा मोड़ बनाए जाने पर लोगों ने जताई आपत्ति

82
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। आमापाली बस स्टैंड से पश्चिम की ओर बोजिया तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का निर्माण किया गया है इस में नवागांव, बरतापाली, सामरसिंघा, पुरुंगा, किदा, खर्रा, बांसाझार, चुहकीमार, बनहर, नवापारा, बोजिया होकर खरसिया तक को जोड़ती है। कई गांव इस रोड में पडऩे की वजह से आज के दिन में यह व्यस्त मार्ग है। आमापाली बस स्टैंड से महज चंद मीटर की दूरी पर रेल लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है जहां लोगों के आवागमन के लिए रेलवे द्वारा ब्रिज बनाया गया है। छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा स्वीकृत पीपीपी मॉडल के तहत रेल कॉरिडोर का निर्माण यहां एस्सार कंपनी द्वारा किया जा रहा है। ब्रिज के बाद मुख्य मार्ग में जोडऩे के लिए वहां एक अंधा मोड़ का निर्माण किया जा रहा है इस तरह के अंधामोड़ बनाए जाने पर आगामी संभावित दुर्घटनाओं को देखते हुए लोगों में आक्रोश फू ट पड़ा। इस विषय को लेकर क्षेत्र की जागरूक जनताओं ने किशोर बेहरा के नेतृत्व में आज जिलाध्यक्ष रायगढ़, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन सौंपा है। अपने आवेदन में इन्होंने कहा है कि क्षेत्र में ज्यादातर लोग शराब का सेवन कर वाहन चलाते हैं और यह अंधा मोड़ उनके लिए हमेशा दुर्घटना कार्य साबित होगा इसलिए इसे सीधा रोड बनाकर मुख्य मार्ग में जोड़ा जाए अन्यथा हम सब आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में सरपंच नवागांव दिव्यसिह सिदार, मायाधर किशोर बेहरा, साधुराम राठिया, अयोध्या प्रसाद बेहरा, शुद्धनो मंडल, शेषचरण गुप्ता, साधुराम राठिया, शिवकुमार, जगमोहन राठिया, चुड़ामणी यादव सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here