Home समाचार सीएए, एनआरसी और एनपीए को लेकर शहर में निकली विशाल रैली

सीएए, एनआरसी और एनपीए को लेकर शहर में निकली विशाल रैली

65
0

जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़। आज दोपहर दो बजे शहर के रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में शहर के जागरूक नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से सीएए, एनआरसी, एनपीए को लेकर बड़ी सभा का आयोजन किया। इसके बाद दतब कानून के विरोध में लोग सड़कों पर उतर पड़े। इस बात की जानकारी मिलते ही विभिन्न जन संगठनों के लोग भी रैली में आ शामिल हो गए। सभी ने एक सुर में दतब और कैब कानून के विरोध में आवाज उठाई। सभी जागरूक नागरिक Óसंविधान बचाओ मंचÓ के बैनर तले शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से रैली निकालते हुए केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ मुखर होकर प्रदर्शन किया। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि शहर में इसके पहले भी विभिन्न जन संगठनों द्वारा गांधी प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर आपत्ति दर्ज कराई गई थी। रैली में शामिल जनसंगठन सदस्यों का कहना था कि भारत सरकार द्वारा भारतीय संविधान के मूल भावना के विपरीत बनाये गए नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए तथा सरकार का अविवेकपूर्ण निर्णय है। अत: राष्ट्रीय नागरिकता पंजी एनआरसी एवं राष्ट्रीय जनगणना पंजी एनपीए के विरोध में संविधान बचाओ मंच रायगढ़ द्वारा आज 9 जनवरी गुरुवार को अपरान्ह 2 बजे रामलीला मैदान से संविधान बचाओ रैली निकाली गई है। इस रैली में समाज के सभी वर्ग और धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली रामलीला मैदान से प्रारम्भ हुई है और सत्ती गुड़ी चौक, स्टेशन चोक, गांधी प्रतिमा, सुभाष चौक, गौरी शंकर मंदिर रोड गोपी टाकीज रोड, चक्रधनगर चौक होते हुए शहर के अम्बेडकर प्रतिमा चौक गई। जहां अम्बेडकर प्रतिमा चौक पर पुन: एक सभा हुई। इसके बाद दतब कानून के विरोध में रैली में शामिल सदस्यों ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और चीफ जस्टिस महोदय सुप्रीम कोर्ट के नाम से कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here